2,658 total views, 12 views today
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यह खबर काशीपुर से सामने आई है। जहां एक असम निवासी युवती ने अपनी सौतेली भाभी व उसके दोस्त पर उससे जबरन मसाज पार्लर में काम करने का दबाव बनाने आरोप लगाया है। साथ ही मसाज पार्लर में काम करने से इनकार के बाद सौतेली भाभी के दोस्त पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है।
युवती ने कोतवाली में दी तहरीर-
युवती ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके सौतेले भाई की पत्नी सपना विश्वकर्मा ने उसको काम दिलाने के बहाने काशीपुर बुला लिया। जहां उसकी भाभी मसाज पार्लर में काम करने के लिए दबाव बनाने लगी। लेकिन युवती ने मसाज पार्लर में काम करने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद भाभी के दोस्त इशाक उर्फ डेविड निवासी नीर विहार उत्तरी दिल्ली ने उसके साथ जबरन बलात्कार करने का प्रयास किया। जहां से वह भागकर कोतवाली आ गई।
मुकदमा दर्ज-
जिस पर पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
More Stories
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
काॅस्मेटिक कंपनी L’oreal पर दर्ज हुए 57 मुकदमें, लगें यह आरोप