उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में जंगलों में लगने वाली आग की रोकथाम और उससे निपटने की तैयारियों को परखा जाएगा। इसके लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है।
भविष्य में ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए यह मॉक अभ्यास एक महत्वपूर्ण कदम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए उत्तरकाशी के तीन स्थानों साल्ड-जोकाणी मोटर मार्ग, एनआईएम बैंड और एनएच-34 गंगोरी को मॉक ड्रिल के लिए चयनित किया गया है। यह मॉक अभ्यास राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किया गया है। इस मॉक ड्रिल से वनाग्नि की रोकथाम के लिए उत्तरकाशी जिले की तैयारियों को परखा गया। यह अभ्यास आपदा प्रबंधन के लिए जिम्मेदार विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में मददगार साबित हुआ।