खटीमा में एक अज्ञात व्यक्ति ने परिचित बनकर तीन लाख से अधिक रूपयों की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित को झांसा देकर उड़ाए गए लाखों रुपए।
परिचित बनकर खाते से उड़ाए लाखों रुपए
फुलैया गांव के पीयूष सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मोबाइल पर कॉल आई, जिसमें खुद को उनका परिचय बताया। एवं पीड़ित को झांसे में लेकर छल – कपट कर उससे विभिन्न खातों में 3,39,323 रुपए की धनराशि धोखाधड़ी से जमा करवा ली।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 420 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।