उत्तराखंड: तांत्रिक ने किशोरी के साथ की छेड़छाड़, हुई जमकर पिटाई

यहां एक व्यक्ति ने तंत्र क्रिया के बहाने किशोरी के साथ अश्लील हरकत की । जिसके बाद स्वजनों ने तांत्रिक की पिटाई कर दी ।

ज़ानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार घटना रुड़की के कलियर थाना  क्षेत्र की हैं । जहाँ कलियर थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण की बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है । व्यक्ति ने कई जगह अपनी बेटी का इलाज करवाया लेकिन फिर भी वह स्वस्थ्य नहीं हुई ।  तो इस बीच कलियर में एक तांत्रिक रोहिताश निवासी निस्तोली जिला गाजियाबाद उप्र का आना-जाना था । इस बीच व्यक्ति को किसी ने  बताया कि एक तांत्रिक है जो दरगाह क्षेत्र में तंत्र क्रिया करता है ।और उसने ऐसे ही कई लोगों का इलाज किया है । तो किशोरी के स्वजन   तांत्रिकों को अपने घर ले  गए । तांत्रिक व्यक्ति ने किशोरी के इलाज़ के लिए तांत्रिक सामग्री को लाने के लिए परिवार से कुछ लोगों को भेजा । इस बीच तांत्रिक व्यक्ति ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी । जब किसी एक स्वजन ने तांत्रिक को ऐसा करते हुए देख लिया तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया । और इसके बाद तांत्रिक की जमकर पिटाई हुई । और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया ।

जाँच में जुटी पुलिस

किशोरी के स्वजनों ने पुलिस में तहरीर दर्ज कर दी है ।स्वजन की तहरीर पर तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।