2,900 total views, 2 views today
अल्मोड़ा में विवेकानन्द बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन किया गया। वही विद्यालय की छात्राओं द्वारा समस्त शिक्षक गणों के सम्मान में अनेक कार्यक्रम और अपने विचार प्रकट किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या जी और समस्त शिक्षक गणों का सम्मान किया गया। और सभी विद्यालय परिवार को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
प्रधानाचार्या ने कही यह बात-
इस दौरान प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. राधाकृष्णन एक विद्वान और बहुत बड़े शिक्षक थे। उन्होंने अपने जीवन के 40 वर्ष एक शिक्षक के रूप व्यतीत किया और अपने दायित्वों को पूरा किया। शिक्षा के क्षेत्र में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनके शिक्षा के प्रति लगन और शिक्षकों के प्रति आदर को देखते हुए उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। उन्होंने उनके जीवन को शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आहवान किया।
More Stories
बागेश्वर: 22 मार्च से 30 मार्च नवरात्रि में नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, यह रहेंगे कार्यक्रम
अल्मोड़ा:पुलिस ने गुमशुदा युवती को रुद्रपुर से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
हल्द्वानी: चोरी के लिए बनाया प्लान, अंजाम देने से पहले ही हो गए गिरफ्तार