टीवी के चर्चित अभिनेता सिद्धार्थ शुक़्ला अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके जाने का गम अभी भी लोगों में है और हमेशा रहेगा। सिद्धार्थ शुक़्ला के इस तरह अचानक चले जाने का अभी तक फैंस और उनके करीबी यकीन नहीं कर पा रहे हैं। दिवंगत अभिनेता अपने पीछे मां रीता शुक्ला और दो बहनों नीतू और प्रीति को छोड़ गए हैं।
प्रेयर मीट का आयोजन-
सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने आज शाम 5 बजे एक प्रेयर मीट का आयोजन किया है। जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने यह प्रेयर मीट ऑनलाइन रखने का फैसला किया है।
जूम लिंक के जरिए जुड़ सकते हैं फैंस-
इस प्रेयर मीट में सिद्धार्थ शुक़्ला के फैंस जूम लिंक के जरिए जुड़ सकते हैं। यह प्रेयर मीट ब्रह्मकुमारी योगिनी दीदी द्वारा किया जाएगा। जिसमें विशेष मेडिटेशन और प्रार्थना सत्र होगा।