5,429 total views, 2 views today
आज योग का महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आज देश विदेश में लोग योग से खुब नाम कमा रहे हैं। वही बिहार के दरभंगा जिले के हनुमाननगर प्रखंड के गोदाईपट्टी गांव के कुमार सौरव ने योगासन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। सौरव हरिद्वार के छात्र रहे हैं और अभी वह चेन्नई के सर्वा योगा में प्रशिक्षक हैं।
सौरव ने बनाया रिकॉर्ड-
योग प्रशिक्षक कुमार सौरव का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा देर तक रस्सी के सहारे चक्रासन में रहने वाले के तौर पर दर्ज हुआ है। सौरव ने 15 मिनट तक चक्रासन में रहकर यह रिकॉर्ड बनाया है । यह कार्यक्रम उत्तरप्रदेश के अयोध्या में 21 जून, 2021 को हुआ था। जिसमें सौरव ने आनलाइन भाग लिया था।
More Stories
अल्मोड़ा:पुलिस ने गुमशुदा युवती को रुद्रपुर से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
हल्द्वानी: चोरी के लिए बनाया प्लान, अंजाम देने से पहले ही हो गए गिरफ्तार
अल्मोड़ा: पुलिस की आँपरेशन मुक्ति टीम ने नगर में चलाया “भिक्षा नही शिक्षा दें” जनजागरुकता अभियान