हरिद्वार के छात्र व योग प्रशिक्षक सौरव ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया नाम

आज योग का महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आज देश विदेश में लोग योग से खुब नाम कमा रहे हैं। वही बिहार के दरभंगा जिले के हनुमाननगर प्रखंड के गोदाईपट्टी गांव के कुमार सौरव ने योगासन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। सौरव हरिद्वार के छात्र रहे हैं और अभी वह चेन्नई के सर्वा योगा में प्रशिक्षक हैं।

सौरव ने बनाया रिकॉर्ड-

योग प्रशिक्षक कुमार सौरव का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा देर तक रस्सी के सहारे चक्रासन में रहने वाले के तौर पर दर्ज हुआ है। सौरव ने 15 मिनट तक चक्रासन में रहकर यह रिकॉर्ड बनाया है । यह कार्यक्रम उत्तरप्रदेश के अयोध्या में 21 जून, 2021 को हुआ था। जिसमें सौरव ने आनलाइन भाग लिया था।