अफगानिस्‍तान में तालिबान ने पंजशीर घाटी में कब्‍जे का दावा किया

अफगानिस्‍तान में तालिबान ने पंजशीर घाटी में कब्‍जे का दावा किया है। काबुल में तालिबान के मुख्‍य प्रवक्‍ता ज़बीहुल्‍लाह मुजाहिद ने कहा कि इस जीत के साथ ही देश में पूरी तरह से युद्ध समाप्‍त हो गया है।

पंजशीर घाटी में तालिबान से लडाई जारी रहेगी

इस बीच, रजिस्‍टेंस फोर्स ने दावा किया है कि उनका अब भी कई महत्‍वपूर्ण स्‍थलों पर नियंत्रण है और पंजशीर घाटी में तालिबान से लडाई जारी रहेगी।

13 सुरक्षाकर्मियों की मौत

पिछले सप्‍ताह नेशनल रजिस्‍टेंस फ्रंट ने कहा था कि उनके प्रवक्‍ता फहीम दश्‍ती और एक कमांडर जनरल अब्‍दुल वुदोद ज़ारा इस संघर्ष में मारे गये जबकि एक प्रमुख तालिबान जनरल और 13 सुरक्षाकर्मियों की भी इस दौरान मौत हो गई।