हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में ई-रिक्शा चालक ने पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
कुछ समय से परेशान चल रहा था मृतक-
मिली जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय राजू आर्या टुक टुक चलाता था। वह काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। मृतक के भाई ने भी 3 साल पहले आत्महत्या की थी और अब राजू का इस तरह से मौत को गले लगाने के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मामले की ली जा रही है जानकारी-
वही इस घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।