2,485 total views, 6 views today
दिनांक 05.09.2021 को उ0 नि0 श्री संतोष देवरानी द्वारा, द्वाराहाट बाजार में शराब के नशें में मदहोश होकर शांति भंग करने पर तीन व्यक्तियों पर कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी
भाष्कर आर्या पुत्र बसन्त कुमार, निवासी ग्राम भूकमिया पो0 द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा, प्रदीप कुमार पुत्र गणेश चन्द्र, निवासी निवासी ग्राम भूकमिया पो0 द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा, तारा चन्द्र पुत्र रेव राम निवासी निवासी ग्राम भूकमिया पो0 द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा, के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
More Stories
बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को किया जाएगा सम्मानित
20 मार्च: विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रहीं हैं घर आंगन की रौनक गौरैया, बचाने के हर संभव प्रयास है जरूरी
अल्मोड़ा: 17 नाबालिगों के वाहन चलाने पर अभिभावकों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, एसएसपी अल्मोड़ा ने की अभिभावकों से ये अपील