March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: जनपद के सभी ब्लॉक में की जाएगी केसर की खेती

अब अल्मोड़ा में भी दुनिया के सबसे महंगे मसाले केसर का उत्पादन किया जाएगा । इसके लिए विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी है ।  बीते साल से जनपद के विभिन्न विकासखंडों में शेर-ए-कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय से केसर के बल्ब मंगाकर केसर की उन्नत खेती की जा रही है। कई काश्तकार द्वारा इसका उत्पादन किया जा रहा है ।


चार ब्लॉक में की जा रही केसर की खेती

अभी तक जिले के केवल चार ब्लॉक ताड़ीखेत, हवालबाग और लमगड़ा में केसर का उत्पादन किया जाता रहा है ।अब तक आठ काश्तकार इसके उत्पादन से जुड़े हुए हैं ।  अब 11 ब्लॉक में केसर का उत्पादन किया जाएगा । ट्रायल के बाद केसर की खेती के सफल प्रयोग के बाद विभाग की ओर से जिले के हर ब्लॉक में केसर उत्पादन की कवायद तेज कर दी गई है।

विभाग कर रहा आय बढ़ोतरी के लिए हर संभव प्रयास

उद्यान विभाग काश्तकारों की आय में बढ़ोतरी के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।  विभागीय अधिकारियों का कहना है कि चार ब्लॉकों में अब तक केसर उत्पादन का प्रयोग सफल रहने पर जिले भर में कृषकों को केसर की व्यावसायिक खेती के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। जिससे की काश्तकारों की आय में भी वृद्धि होगी।