उत्तराखंड: कुमाऊं रेंज में खोली जाएगी एसडीआरएफ की नई बटालियन, इन्हें दी जाएगी ट्रेनिंग

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि कुमाऊं रेंज में SDRF की नई बटालियन खोली जाएगी।

दिया जाएगा प्रशिक्षण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ को मजबूत करने के लिए होमगार्ड जवानों को भी आपदा ट्रेनिंग देकर एसडीआरएफ में तैनात किया जाएगा। साथ ही जल पुलिस एवं बाढ़ राहत पीएसी दल का एसडीआरएफ में विलय किया जाएगा। कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने आयोजित बैठक में होमगार्ड के जवानों को भी आपदा प्रबंधन एवं अन्य आवश्यक प्रशिक्षण कराकर एसडीआरएफ में तैनात करने का निर्णय लिया।