उत्तराखंड: सभी विश्वविद्यालयों में इसी सत्र से लागू हो नई शिक्षा नीति- राज्यपाल गुरमीत सिंह


उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति इसी सत्र से लागू की जाए।

नई शिक्षा नीति लागू-

राज्यपाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन को केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं को समन्वित प्रयास करने होंगे। इसके लिए राज्यपाल ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों को नई शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। राज्यपाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा।