April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में नई पहल, जल्द ही महिलाएं पर्यटकों को कराएंगी सफारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। अब कार्बेट पार्क में जिप्सी सफारी महिला चालक भी होंगी। जी हाँ जल्द ही अब कार्बेट पार्क में महिलाएं पर्यटकों को सफारी कराती नजर आएंगी। 

महिला चालक द्वारा सफारी कराने वाला होगा कार्बेट पार्क देश का पहला नेशनल पार्क-

जिसके बाद महिला चालक द्वारा सफारी कराने वाला यह कार्बेट पार्क देश का पहला नेशनल पार्क बन जाएगा। जल्द ही कार्बेट पार्क में 50 महिलाएं भी जिप्सी चालक होंगी। 

आज शाम आवेदन की अंतिम तिथि-

जिसके लिए महिला चालकों की भर्ती के लिए विभाग ने आवेदन भी मांगे हैं। जिसके बाद अभी तक करीब 60 आवेदन आए हैं। राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह पहल की जा रही है। जिसमें आज शाम आवेदन की अंतिम तिथि है। इस संबंध में आवेदन इसी माह मांगे गए थे।