उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री उत्तराखंड पंहुचे है। इन दिनों धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री लगातार मीडिया में चर्चा में बने हुए हैं।
उत्तराखंड में बागेश्वर धाम
इसी बीच उनका उत्तराखंड से एक विडियो वायरल हुआ है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वह संतों को प्रयागराज माघ मेले का आमंत्रण देने आए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो में वे बता रहे है कि वे दो से तीन दिन की यात्रा पर हैं। इसकी कड़ी में वे उत्तराखंड आए हैं।
जानें कौन हैं धीरेंद्र शास्त्री?
धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित गड़ागंज गांव में 4 जुलाई 1996 को जन्मे थे। इनका पूरा परिवार गड़ागंज गांव में ही रहता है। उनके पैतृक घर के पास ही बागेश्वर धाम है। धीरेंद्र शास्त्री के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के निर्मोही अखाड़े से दीक्षा प्राप्त की। इसके बाद वो अपने गांव आ गए और बागेश्वर धाम मंदिर का जीर्णोद्धार कराया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरेंद्र शास्त्री ने यहीं पर दरबार लगाया जिसकी चर्चा आज दुनियाभर में है।