March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

UKPSC ने 3247 महिला अभ्यर्थियों का निरस्त किया रिजल्ट, नहीं दे पाएंगी पीसीएस का मेन्स एग्जाम, जानें वजह

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में पीसीएस की मुख्य परीक्षा होने वाली है। इस परीक्षा से पहले आयोग ने दूसरे‌ राज्यों के महीला अभ्यर्थियों का रिजल्ट निरस्त कर दिया है। यह उम्मीदवार 23 से 26 फरवरी के बीच होने जा रही परीक्षा में शामिल नहीं होंगी।

आयोग की बैठक में फैसला

यह फैसला सोमवार शाम हो हुई बैठक में लिया गया। फैसला आयोग की बोर्ड बैठक में लिया गया। पहले यह बैठक मंगलवार को होनी थी, लेकिन आयोग के अध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार ने सोमवार को ही बैठक बुलाकर निर्णय ले लिया।

दूसरे राज्यों की महिलाओं का रिजल्ट निरस्त

दरअसल इन अभ्यर्थियों का नाम हाईकोर्ट में महिला क्षैतिज आरक्षण का शासनादेश रद्द होने के बाद संशोधित परिणाम में शामिल किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि अब 10 जनवरी को प्रदेश में उत्तराखंड लोक सेवा (महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण) अधिनियम 2022 लागू हो गया। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, महिला आरक्षण अधिनियम के लागू होने के बाद विभिन्न पदों के सापेक्ष दूसरे राज्यों की 3247 महिला अभ्यर्थियों का रिजल्ट निरस्त कर दिया गया है।