उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के टनकपुर (चंपावत) में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) के सहयोग से मां पूर्णागिरि स्वास्थ्य चेतना यात्रा निकाली जाएगी।
25-26 को निकलेगी स्वास्थ्य चेतना यात्रा
यह यात्रा 25 और 26 फरवरी को निकाली जाएगी। जिसमें इसके तहत 20 दुर्गम गांवों में चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। बताया गया है कि इसमें एम्स और मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सकों की टीम लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी।