उत्तराखंड: नर्सिंग एवं पैरामेडिकल में एडमिशन के लिए इस दिन से शुरू हो रही है आवेदन प्रक्रिया, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड ‌में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा‌ जुलाई में आयोजित होगी।

09- 10 जुलाई को होगी परीक्षा-

यह परीक्षा 09 और 10 जुलाई को आयोजित ‌होगी। इसके लिए एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय 05 जून (दोपहर दो बजे से) से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून (शाम पांच बजे तक) तक आवेदन कर सकते हैं।

देखें वेबसाइट-

राजकीय पैरामेडिकल संस्थान-बीएमआरआइटी/बीएससी एमएलटी/बीओटीटी (120 सीट)
यहां करें लागइन: http://www.hnbumu.ac.in/