उत्तराखंड: युवक पर तलवार से हमला, जान से मारने का किया प्रयास

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर में कुछ लोगों ने एक युवक पर तलवार से हमला कर दिया।

युवक पर जानलेवा हमला

मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर के मोहल्ला किला निवासी अमित शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि बीती 20 फरवरी की रात्रि उसके मोबाइल पर संजीव शर्मा का कॉल आया। उसने कहा कि घर से बाहर आओ कुछ काम है। जिस पर वह घर से बाहर आया। तभी वहां मौजूद संजीव शर्मा व उसके एक दो साथियों नें उस पर तलवार और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और बमुश्किल जान बचा कर घर भागा। जिसके बाद उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दिया है।