उत्तराखंड: यहां बाजार में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर स्वाहा, दमकल की गाड़ियों ने बमुश्किल पाया काबू

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून के दिलाराम बाजार में अचानक आग लग गई।

आग में लाखों का सामान जला

मिली जानकारी के अनुसार आज‌ सुबह सवेरे ही देहरादून में आग लग गई. दिलाराम बाजार में स्थित राज प्लाजा का परिसर आग से जलने लगा। जिससे हड़कंप मच गया। जिसके बाद इसकी सूचना विभाग को दी गई। दमकल की पांच गाड़ियां तत्काल आग बुझाने पहुंच गईं। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीमों को करीब डेढ़ घंटे का समय लगा। बताया गया है कि आग लगने से जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन काफी सामान जलकर खाक हो गया।