उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के कार रेलिस्ट मयंक चोपड़ा ने टीएसडी कार रैली प्रतियोगिता जीती हैं।
मयंक ने जीती प्रतियोगिता
दरअसल सेंट जॉन्स स्कूल,चंडीगढ़ और पंजाब टूरिज्म की ओर से हुई टीएसडी कार रैली आयोजित की गई। जिसमें हरिद्वार निवासी मयंक चोपड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि इस रैली में मयंक ने लगभग 800 किलोमीटर का सफर 32 घंटों में पूरा किया और अपने प्रतिद्वंदी को एक घंटा 29 मिनट पीछे छोड़ा। इसमें मयंक चोपड़ा का साथ नेविगेटर के रूप में कोलकाता के सोनल राय ने दिया।
जीते हैं कई अवार्ड
बताया गया है कि 3 दिन के इस सफर में लगभग रोजाना सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक लगातार कार ड्राइविंग की गई। कुल 43 गाडि़यां में 86 लोगों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। इस संबंध में मयंक चोपड़ा ने बताया कि उत्तराखंड से अभी तक वह सर्वाधिक कार रैली प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। सबसे ज्यादा अवार्ड भी उत्तराखंड में अभी तक उन्हीं के पास है।