उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा जल्द शुरू होने वाली है। जिसको लेकर तैयारियां जारी है। वहीं बड़ी संख्या में लोग पंजीकरण करवा रहें हैं। इसी बीच चारधाम यात्रा से जुड़ी खबर सामने आई है।
चारधाम यात्रा
मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम की आगामी यात्रा को लेकर पशु विभाग तैयारियों में लगा हुआ है। इस संबंध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.आशीष रावत ने बताया कि पिछले वर्ष की यात्रा में अत्यधिक घोड़े-खच्चरों के संचालन से यात्रा मार्ग में पशु क्रूरता एंव अव्यवस्थाएं सामने आई थी। इस वजह से प्रशासन सहित विभाग को बड़ी कठिनायों का सामना करना पड़ा था। जिसमें अब सीमित पशुओं की संख्या होगी। साथ ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत ने बताया कि इस बार जिला प्रशासन के सहयोग से निर्णय लिया जा रहा है कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की सीमित संख्या 5 हजार ही रहेगी। बीमार,कमजोर घोड़े-खच्चरों को यात्रा मार्ग पर चलने की परमिशन नहीं होगी। इससे यात्रा पर गंदगी के साथ-साथ अव्यवस्थाये भी नहीं होगी तथा पशु क्रूरता करने वालों पर भी कड़ी नजर रहेगी। साथ ही इस बार यात्रा के दौरान पशु चिकित्सको की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है।