नैनीताल: उत्तराखंड बार काउंसिल अध्यक्ष पद के लिए 04 व उपाध्यक्ष पद के लिए 02 दावेदारों ने किए नामांकन, इस दिन होंगे चुनाव

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए शनिवार को नामांकन दाखिल हुए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 04 व उपाध्यक्ष पद के लिए 02 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

उत्तराखंड बार काउंसिल

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड बार काउंसिल के सदस्य सचिव और चुनाव अधिकारी मेहरबान सिंह कोरंगा ने बताया कि शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए अनिल पंडित, योगेंद्र सिंह तोमर और मनमोहन लांबा ने नामांकन किया। डॉ. महेंद्र सिंह पाल ने शुक्रवार को नामांकन किया था। उपाध्यक्ष पद पर शनिवार को कुलदीप सिंह और मुन्फैत अली ने नामांकन किया है। वहीं 14 मार्च सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच होग। जिसके बाद 18 मार्च को नाम वापसी और उसी दिन मतदान होगा। मतदान में बार काउंसिल के 20 सदस्य व हाईकोर्ट के महाधिवक्ता भाग लेंगे।