1,030 total views, 2 views today
हल्द्वानी के गौलापार में तीन बच्चों की मां कमरे में बेसुध मिली। आनन फानन में महिला को एसटीएच लाया गया, जहां महिला की मौत हो गई। मौत संदिग्ध बताई जा रही है।
जानें पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक कुंअरपुर निवासी प्रीति (25) पत्नी ओमकार परिजनों के साथ दूसरों के यहां खेती बाड़ी का काम करती थी। प्रीति की सास ओमकली ने बताया है कि बुधवार को ओमकार किसी काम से बरेली गया था। वह और अन्य लोग खेत में काम करने चले गए थे। प्रीति ने खाना लेकर खेत में आने की बात कही। काफी देर तक प्रीति खेत नहीं पहुंची तो पड़ोसन पानी लेने घर पहुंच गई। कमरा खोलकर देखा तो प्रीति बेसुध पड़ी हुई थी। परिजन प्रीति को एसटीएच ले आये। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रख लिया गया
गुरुवार को पुलिस की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस के मुताबिक जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रख लिया है। शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
More Stories
अल्मोड़ा ब्रेकिंग: बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई इंटर की छात्रा, पर्ची में लिख रखें थे सवालों के जवाब
बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को किया जाएगा सम्मानित
20 मार्च: विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रहीं हैं घर आंगन की रौनक गौरैया, बचाने के हर संभव प्रयास है जरूरी