2,064 total views, 2 views today
हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में नगर निगम और जिला विकास प्राधिकरण टीम वनभुलपुरा पंहुची। जिसके बाद यहां स्थित लाइन नंबर 8 और 12 में नजूल भूमि पर बने दो अवैध निर्माण जेसीबी से ध्वस्त किए।
जेसीबी से नजूल भूमि में अतिक्रमण कर किए गए निर्माण को ध्वस्त किया
मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम और प्राधिकरण की टीम लाइन नंबर 8 में पहुंची। इस दौरान टीम ने जेसीबी से नजूल भूमि बने भवन को ध्वस्त किया इसके बाद टीम लाइन नंबर 12 में पहुंचे यहां भी नजूल भूमि में अतिक्रमण कर किए गए निर्माण को ध्वस्त किया गया। साथ ही मौके पर मौजूद नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय व जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने लोगों को चेतावनी दी कि नजूल भूमि में किसी भी तरीके का निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही कहा कि अन्य भवनों को चिन्हित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।
लोगों ने की यह फरियाद
इस दौरान लोग रोते बिलखते देखें गये और अफसरों से छत नहीं छीने जाने की फरियाद करने लगे।
More Stories
बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को किया जाएगा सम्मानित
20 मार्च: विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रहीं हैं घर आंगन की रौनक गौरैया, बचाने के हर संभव प्रयास है जरूरी
अल्मोड़ा: 17 नाबालिगों के वाहन चलाने पर अभिभावकों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, एसएसपी अल्मोड़ा ने की अभिभावकों से ये अपील