1,223 total views, 2 views today
भनोली तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत झालडुंगरा के तोक सेरी में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की कवायद और ग्रामीण का विरोध जिसमे एक तिहाई परिवार इसके पक्ष में नही हैं। गोपाल भट्ट ने कहा भूमिया संघर्ष समिति को समर्थन देते हैं उपजाऊ जमीन पर एक प्रकार का बाहरी लोग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं तथा कुछ लोगों को भ्रमित करके गलत तरीके से लीज भी करवा ली है इसको लेकर सैकड़ों ग्रामीण जिलाधिकारी से मिले ।
युवाओं का पूर्ण समर्थन
युवा नेता गोपाल भट्ट ने कहा युवाओं का पूर्ण समर्थन ग्रामीणों को हैं था आवश्यकता पड़ने पर सड़कों पर उतरेंगे और पहाड़ और गांव हित में ग्रामीणों के साथ हैं जिस प्रकार बाहरी लोग हमारे आर्थिक संसाधनों पर प्रहार कर रहे हैं यह गलत है कतई बर्दाश्त नहीं किया जाए जिलाधिकारी ने कहा अग्रिम समाधान तक कार्य में रोक लगा दी गई हैं तथा जांच के आदेश दिए ।
ज्ञापन देने वालों में उपस्थित रहे
जिसमे ज्ञापन देने में अध्यक्ष रणजीत सिंह महासचिव कुंवर सिंह बगड़वाल मोहन नाथ युवा नेता / सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल भट्ट हयाद सिंह रावत एडवोकेट चंदन सिंह बगड़वाल बची सिंह रावत पत्रकार राजन सिंह रावत धन सिंह गौड़ा हीरा सिंह बगड़वाल पंकज बगड़वाल प्रदीप सिंह कुंवर सिंह जागीरदार बहादुर सिंह गैड़ा नारायण सिंह रावत दीवान सिंह बगड़वाल आदि रहे ।
More Stories
बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को किया जाएगा सम्मानित
20 मार्च: विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रहीं हैं घर आंगन की रौनक गौरैया, बचाने के हर संभव प्रयास है जरूरी
अल्मोड़ा: 17 नाबालिगों के वाहन चलाने पर अभिभावकों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, एसएसपी अल्मोड़ा ने की अभिभावकों से ये अपील