April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: पहाड़ों से पलायन कर रहे लोगों की पहली पसंद बना यह शहर, देखें नाम

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पहाड़ों से पलायन करके लोग शहरों का रुख करने लगे हैं। जिसमें गांवों से शहरों में पलायन कर रहे लोगों की पहली पसंद हल्द्वानी शहर बना हुआ है।

देखें रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग के राज्य स्तरीय अंतरिम सर्वेक्षण की दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2018 के बाद गांवों व तोकों से सर्वाधिक 35 फीसदी पलायन नजदीकी कस्बों में हुआ है। अन्य जिलों में 24 फीसदी, जिला मुख्यालयों में 18 फीसदी, राज्य से बाहर 22 फीसदी और विदेशों में महज एक फीसदी लोगों ने पलायन किया है।

हल्द्वानी शहर बना पहली पसंद

पलायन के बाद लोगों की पहली पसंद हल्द्वानी शहर बना हुआ है। ऐसे में जमीनों के रेट भी बढ़ रहें हैं। लोग जमीन देखकर उस जगह पर अपना आशियाना बना रहे हैं। गांवों से शहरों में आने वालों को नैनीताल जिला सबसे अधिक लुभा रहा है। नैनीताल जिले के 121 गांवों और तोकों में नई आबादी बसी है। दूसरे नंबर पर देहरादून जिले के 101 गांवों में बीते पांच वर्षों में सर्वाधिक लोग बसे हैं। कुमाऊं की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदेश में सर्वाधिक 88 गांवों में नई आबादी बसी है। जिसमें सबसे ज्यादा हल्द्वानी शहर‌ में लोग बस रहें हैं। ऐसे में