उत्तराखंड: एडिट करके युवती की आपत्तिजनक फोटो की वायरल, जगह जगह-जगह भेजकर किया बदनाम, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर में एक युवक द्वारा एक युवती को बदनाम करने का आरोप‌ लगाया गया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार मौहल्ला अल्ली खां निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें कहा कि उसने अपनी पुत्री की शादी 14 मार्च 2023 को मोहल्ला थाना साबिक मंझरा निवासी एक युवक के साथ तय कर दी थी और शादी के कार्ड छपवाकर अपने रिश्तेदारों में बांट दिये। लेकिन 5 मार्च 2023 की रात को रामनगर नैनीताल निवासी इसराफिल नाम के एक व्यक्ति ने लोकलज्जा भंग करने के उद्देश्य से उसकी बेटी के आपत्तिजनक फोटो एडिटिंग कर उसके ससुराल व अन्य लोगों को मोबाइल के जरिये भेज दिये। जिससे उसकी पुत्री की शादी टूट गई है। इससे उनकी बिरादरी में बदनामी हो रहीं हैं। साथ ही वह मानसिक रूप से भी परेशान हैं। शादी में काफी पैसा खर्च हुआ है। आरोपी युवक उसकी बेटी की भविष्य में भी शादी न होने देने की धमकी दे रहा है।

मुकदमा दर्ज

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 309 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।