उत्तराखंड: योगगुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार में शुरू किया संन्यास दीक्षा कार्यक्रम, 100 युवाओं ने ली संन्यास की शपथ

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। आज 100 युवा संन्यासी बन गये है। योगगुरु बाबा रामदेव 100 युवा सन्यासी बनाने का कार्यक्रम हरिद्वार में हरकी पैड़ी के ठीक सामने स्थित वीआईपी घाट में वैदिक परंपराओं के अनुसार शुरू किया।

100 युवा बनें संन्यासी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज रामनवमी के पावन पर्व पर संन्यास दीक्षा प्रक्रिया का समापन होगा। इसके लिए आज सुबह 5 बजे से वीआईपी घाट पर योग सत्र प्रारंभ हुआ। प्रात: ऋषिग्राम में नवसंन्यासी विरजा होम संपन्न हुआ। इसमें हिंदू भिक्षुओं ने अग्नि के समक्ष आहुति देकर संन्यास की शपथ ली।

गृहमंत्री अमित शाह और RSS प्रमुख मोहन भागवत कार्यक्रम में होंगे शामिल

रिपोर्टस के मुताबिक गंगा तट पर शुरू हुए इस कार्यक्रम के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी साक्षी बने । शाम को 4:00 बजे पतंजलि योगपीठ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संन्यासियों से रूबरू होंगे और वे पतंजलि विश्वविद्यालय के मुख्य भवन का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही मोहन भागवत और अमित शाह भावी संन्यासियों को आशीर्वाद देंगे।