उत्तराखंड: मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड 2023 प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, सभी जिलों से 28 युवक-युवतियों ने किया प्रतिभाग

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में हरिद्वार में देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के सहयोग से हिमालयन बज द्वारा मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड 2023 का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता हरिद्वार रोड स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षाग्रह में आयोजित हुई। इसके ग्रैंड फिनाले में उत्तराखंड के सभी जिलों के 28 युवक और युवतियों ने प्रतिभाग लिया।

मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड 2023

जिसमें इस प्रतियोगिता में पेजेंट का खिताब देहरादून के तुषार शाही व साइना रौतेला ने जीत लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रतियोगिता में कोटद्वार की अंजलि आर्य और देहरादून के भरत लूथरा ने फर्स्ट रनर-अप का खिताब हासिल किया। वहीं पौड़ी गढ़वाल की शिखा भारती और नैनीताल के अंशुल आर्य ने सेकेंड रनर-अप का खिताब जीता। मॉडल ऑफ द ईयर 2023 का खिताब रुद्रपुर की राशि धीमान और देहरादून के अभिमन्यु बडोला को दिया गया। पेजेंट के दौरान मुख्य खिताब के अलावा विभिन्न उप-प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें गौरव भगत को मिस्टर टैलेंटेड, अनन्या केस्टवाल को मिस मल्टीमीडिया और यशस्वी पंवार को मिस मेलोडियस का खिताब मिला। वहीं पेजेंट के दौरान जज के रूप में मॉडल और मिस नॉर्थ इंडिया 2021 सुहाना लेटका, एथलीट और स्ट्रॉन्गमैन चैंपियनशिप विजेता अमन वोहरा और फैशन फोटोग्राफर सिद्धार्थ शंकर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।