उत्तराखंड: NCERT ने पाठ्यक्रमों में किया यह बदलाव, अब हिंदी की इस कविता को नहीं पढ़ सकेंगे कक्षा 11वीं के विद्यार्थी, जानें

NCERT ने विद्यार्थियों के पाठ्यक्रमों में बदलाव किया है। जिसमें उत्तराखंड के कवि सुमित्रा नंदन पंत की कविता भी हटा दी गई है।

पाठ्यक्रमों में बदलाव

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी कविता को अब कक्षा 11वीं के छात्र नहीं पढ़ पाएंगे। उनकी कविता ‘वे आंखें’ पूरा पाठ ही नए सत्र 2023-24 के पाठ्यक्रम से हटा दिया गया है। इसके अलावा मीराबाई का ‘पग घुंघरू बांधि मीरा नाची’ और कबीर का ‘संतो देखत जग बौराना’ पद भी हटा दिया गया है। इसके अलावा 12वीं कक्षा की कंप्यूटर साइंस की पाइथन किताब में सीक्वेंशियल क्वेरी लैंग्वेज (एसक्यूएल) हटाया गया है। यह सभी बदलाव राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबों में सीबीएसई के कोर्स में किए गए हैं।