उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को राज्य सरकार टैबलेट बांटने जा रही है।
शिक्षकों को बांटे टैबलेट
जिसमें सरकार ने प्रवेशोत्सव के साथ ही शिक्षकों को ये सौगात देने का फैसला लिया है। जो 11 अप्रैल से शुरू हो गये है। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों को सरकार हाईटेक बनाने जा रही है। इसके लिए करीब 30 हजार प्राथमिक शिक्षकों को टैबलेट देने की शुरूआत हो गई है। इसमें हर प्राथमिक विद्यालयों के खाते में 10 हजार रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी। इसके साथ ही साथ ही सरकार की ओर से सरकारी विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश को बढ़ाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।