उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड वन विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाई कोर्ट के फैसले पर स्टे किया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद IFS राजीव भरतरी की जगह IFS विनोद सिंघल को प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) पद पर दोबारा चार्ज दिया गया है। वह कब चार्ज संभालेंगे, इसकी सूचना नहीं है। दरअसल उत्तराखंड सरकार ने 25 नवंबर 2021 को दो विभागों के अध्यक्षों का फेरबदल किया। सरकार ने आईएफएस राजीव भरतरी का को प्रमुख वन संरक्षक पद से अध्यक्ष जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष पद पर स्थानांतरण किया। उनके स्थान पर विनोद कुमार सिंघल को प्रमुख वन संरक्षक नियुक्त किया गया। अधिकारी राजीव भरतरी ने सरकार को इस संबंध में चार प्रत्यावेदन दिए।