June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

चंपावत: बाराकोट लिंक मोटर में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक घायल

 1,577 total views,  2 views today

लोहाघाट से जुड़ी खबर है। बाराकोट लिंक मोटर में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक गंभीर रुप से घायल हो गया है। घायल को आपात काल सेवा वाहन 108 के माध्यम से उपजिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

वाहन अनियंत्रित होकर एनएच में गिरा

  शुक्रवार की देर रात वाहन मारुति वैन संख्या यूके 04टीए-8191 लोहाघाट से‌ बाराकोट जाते समय लिंक मोटर मार्ग में अनियंत्रित होकर एनएच में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक दीपक सिंह अधिकारी उम्र 31 पुत्र स्व. सुरेश सिंह अधिकारी निवासी काकड़ जिंडी बाराकोट गंभीर रूप से घायल हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग में आवाजाही करने लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर

सूचना के बाद मौके में पुलिस कर्मियों ने आपातकाल सेवा 108 के माध्यम से गंभीर रूप से घायल वाहन चालक को प्राथमिक उपचार के लिए उप जिला अस्पताल लोहाघाट भेजा। चिकित्सा अधीक्षक जुनैद कमर ने बताया कि हाथ पैर और सिर में चोट होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।