April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हल्द्वानी: नौ बदमाशों की न्यायालय में भेजी गई रिपोर्ट, संस्तुति के बाद होगी जिलाबदर की कार्यवाही

हल्द्वानी से जुड़ी खबर है। काठगोदाम पुलिस ने नौ बदमाशों की न्यायालय में रिपोर्ट भेजी है। संस्तुति के बाद बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर और जिलाबदर की कार्रवाई की जाएगी।

बदमाश बिना भय के अवैध शराब की तस्करी, सट्टे व जुए की खाईबाड़ी, चोरी, मारपीट सहित अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते

काठगोदाम एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि कई मामलों में बदमाशों के डर से लोग कार्रवाई करवाने से डरते हैं। इसका लाभ बदमाशों को मिलता है। बदमाश बिना भय के अवैध शराब की तस्करी, सट्टे व जुए की खाईबाड़ी, चोरी, मारपीट सहित अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे आरोपियों पर लगाम लगाई जा सके इसके लिए इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और जिलाबदर की तैयारी की जा रही है।

इन नौ बदमाशों की न्यायालय भेजी रिपोर्ट

इसके लिए आरोपी अनिल कुमार उर्फ वशु व धीरज आर्या निवासी बेड़ीखत्ता दमुवाढुंगा, सुरेन्द्र सिंह नेगी निवासी बद्रीपुरा, फुरकान अंसारी निवासी इंदिरानगर कॉलोनी, कमल शाह निवासी शीतलापुरी रानीबाग, मोहम्मद शादाब उर्फ शादाब खान निवासी गौला बैराज, मंसूर अली उर्फ शिब्बू निवासी निकट एसएसबी कैम्प, वसीम निवासी गौला हैड, श्याम आर्या निवासी बेड़ीखत्ता, लक्ष्मण सिंह सामन्त उर्फ कालू निवासी पुरानी चुंगी की रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत की है। आरोपियों में कई मुकदमे दर्ज हैं।