1,429 total views, 2 views today
नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नगर पालिका परिषद नैनीताल की ओर से निविदा प्रक्रिया आयोजित की गई।
निविदाओं में शामिल हुए तीन टेंडर
जिसमें नैनीताल शहर में प्रवेश को लेकर लेकब्रिज चुंगी का ठेका एक साल के लिए आवंटित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस बार चुंगी का ठेका एक करोड़ 95 लाख 61 हजार में बिडर नवीन अग्रवाल को मिला। वहीं दीवान सिंह फर्त्याल एवं राजेंद्र बगड़वाल ओर से दाखिल की गई निविदाएं तकनीकी रूप से असफल रही।
यह लोग रहें शामिल
इस दौरान निविदा प्रक्रिया में पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: होमगार्ड जवान ने दिया ईमानदारी का परिचय, सड़क पर मिले कीमती फोन को मोबाइल स्वामी को लौटाया
अल्मोड़ा: पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 01 भवन स्वामी व 01 दुकानदार पर की 05-05 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही
नैनीताल: सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करना पड़ा भारी, लालकुआं पुलिस ने अल्मोड़ा के युवक को किया गिरफ्तार