उत्तराखंड: आज यहां जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वावधान में आज बुधवार 19 अप्रैल को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

चिकित्सा शिविर का आयोजन

इस संबंध में बताया गया है कि आज सुबह 11:00 बजे से अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज गेंवला ब्रह्मखाल में विधिक साक्षरता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा l इस शिविर में जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के चिकित्सकों द्वारा क्षेत्रीय जनता को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा एवं दवाइयां आदि उपलब्ध कराई जायेगी।