उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस ने कुछ दिनों पहले पेटीएम के माध्यम से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस की कार्यवाही
साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार इस गिरोह ने एक महीने में विभिन्न राज्यों में आठ घटनाओं में करीब साढ़े छह लाख की ठगी की थी। वहीं पुलिस ने आरोपियों के तीन बैंक खाते फ्रीज करा दिए हैं। आरोपियों की पहचान गौरव निवासी मंडोली एक्सटेंशन, थाना हर्ष विहार, दिल्ली, हिमांशु निवासी हर्ष विहार, दिल्ली और सुशील कुमार निवासी तेजराम गली, सुभाष मोहल्ला गोंडा, भजनपुर, दिल्ली के रूप में हुई।
पूछताछ में बताई यह बात
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नौ मोबाइल, तीन सिम कार्ड, 27 बार कोड, 60 स्कैनर पेज और 81 नेशन एक्सप्रेस कंपनी के कार्ड और घटना में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वे अलग-अलग शहरों में दुकानों पर जाकर नया स्कैनर लगाने और पेटीएम ठीक करने के नाम पर दुकानदारों से ठगी करते थे। यह लोग पेटीएम स्कैनर लगाने अथवा पेटीएम ठीक करने के नाम पर दुकानदारों के मोबाइल फोन से सिम निकाल कर सिम को अपने मोबाइल में डालकर पेटीएम से लॉगइन करते थे। इसके बाद पेटीएम अकाउंट में सेंधमारी कर आसानी से पैसे निकाल लेते थे।