उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई हैं। उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस ने ट्यूशन टीचर के घर लाखों की चोरी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने छात्रा को प्रेमी के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल ने गुरुवार को बताया कि विरेन्द्र कुमार निवासी चकशाह नगर, थाना नेहरू कालोनी द्वारा थाना नेहरू कालोनी में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 20 अप्रैल को वह अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह शामिल होने के लिये रुड़की गये थे। 4-5 दिन बाद जब वह अपने घर वापस आये तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ थाऔर चोर ने उनके घर की अलमारी में रखी ज्वैलरी और अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस मामले में अब दो लोग गिरफ्तार हुए हैं। साथ ही उनके कब्जे से चोरी के जेवरात बरामद किए गए हैं।
मुकदमा दर्ज
वहीं पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।