उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है। इस बार बड़ी संख्या में लोगों ने पंजीकरण कराया है।
चारधाम यात्रा 2023
जिस पर चारधाम यात्रा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य सचिव ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का अनुपालन करने की बात कही है। साथ ही इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित और जागरूक करने की बात भी स्वास्थ्य विभाग ने कही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू करने से पहले मेडिकल चेकअप करवा लें। यात्रा के दौरान जरूरी दवाएं, छोटे मेडिकल उपकरण अपने साथ रखने की बात कही गई है। इसके अलावा चारधाम यात्रा पर आने की योजना से पहले चिकित्सा और ट्रैक की तैयारी सुनिश्चित कर लें। ऊंचाई बीमारी का कारण बन सकती है। इसके लिए योजना बनाना, तैयारी करना और पैकिंग करना महत्वपूर्ण है।