April 18, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाया जागरूकता अभियान

अल्मोड़ा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट द्वारा जनपद में नशे के विरूद्व जन-जागरूकता अभियान एवं विधिक सेवा प्रधिकरण के साथ संयुक्त रूप से थाना स्तर पर जागरूता अभियान चलाया जा रहा है।

नशे से दूर रहकर अपना भविष्य सवारने की प्रेरणा दी गयी

कोतवाली रानीखेत- प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव द्वारा थाना परिसर में क्षेत्र के सीएलजी मैम्बर/पीस कमेटी के सदस्यों एवं नगर के सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ गोष्ठी कर कहा कि नशे से दूर रहें एवं यदि आपके पास कोई भी गोपनीय जानकारी हो तो सीधे कॉल से सूचित करें नाम गोपनीय रखा जायेगा।
इसके अतिरिक्त व0उ0नि0 जसविन्दर सिंह रानीखेत द्वारा विद्या मन्दिर स्कूल में छात्रों को नशे से दूर रहकर अपना भविष्य सवारने की प्रेरणा दी गयी, तथा अपने आस-पास भी लोगो को जागरूक करने हेतु कहा गया।

नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया

थाना सोमेश्वर- थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा राजकीय इण्टर कालेज मनान में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ के साथ गोष्ठी आयोजित कर नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया तथा लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड एप से अवगत कराया गया तथा जागरूकता सम्बन्धित पॉम्पलेट वितरित किये गये। सभी से अपील की गयी कि यदि आपके आस-पास को नशे का आदि हो या अवैध नशे के कारोबार में लिप्त हो तो पुलिस को सूचित करें।
थाना दन्या एवं लमगड़ा उ0नि0 हरीश मेहर द्वारा जिला सेवा विधिक प्राधिकरण के सदस्यों के साथ जी0आई0सी0 दन्या में तथा उ0नि0 बरखा कन्याल द्वारा जनला जी0जी0आई0सी0 के स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों एवं लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड ऐप से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया।