अल्मोड़ा जिला कारागार में रंगदारी वसूली का मामला पिछले दिनों संज्ञान में आया है जिसके बाद अपराधियों का गिरोह चला रहे हरिद्वार के कुख्यात गैंगस्टर कलीम को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेकर उससे करीब 10 घंटे पूछताछ की गई। आपको बता दें कि हत्या व फिरौती के मामले में सजा काट रहा है कलीम। कलीम के साथी कैदी महिपाल व मददगार कारागार ड्राइवर ललित मोहन से भी पुलिस ने कोर्ट से अनुमति मिलने पर रिमांड में लेकर पूछताछ की।
पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
हत्या के आरोप में सजा काट रहे महिपाल से भी पूछताछ की गई। साथ ही फिरौती की रकम व मोबाइल आदि जेल के भीतर तक पहुंचाने वाले कारागार के ड्राइवर ललित मोहन से भी पुलिस की टीम ने पूछताछ की। पुलिस को अलग-अलग जेल से गैंग संचालन से जुड़े अहम राज हाथ लगे हैं। ड्राइवर ललित का एक और बैंक खाता पुलिस की छानबीन में सामने आया है, कहा जा रहा है कि इस खाते में ही वह फिरौती की रकम मंगवाता था।विवेचनाधिकारी कोतवाल अरुण कुमार की अगुआई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में तीनों का पहले जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराया गया।