3,051 total views, 4 views today
अल्मोड़ा जिला कारागार में रंगदारी वसूली का मामला पिछले दिनों संज्ञान में आया है जिसके बाद अपराधियों का गिरोह चला रहे हरिद्वार के कुख्यात गैंगस्टर कलीम को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेकर उससे करीब 10 घंटे पूछताछ की गई। आपको बता दें कि हत्या व फिरौती के मामले में सजा काट रहा है कलीम। कलीम के साथी कैदी महिपाल व मददगार कारागार ड्राइवर ललित मोहन से भी पुलिस ने कोर्ट से अनुमति मिलने पर रिमांड में लेकर पूछताछ की।
पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
हत्या के आरोप में सजा काट रहे महिपाल से भी पूछताछ की गई। साथ ही फिरौती की रकम व मोबाइल आदि जेल के भीतर तक पहुंचाने वाले कारागार के ड्राइवर ललित मोहन से भी पुलिस की टीम ने पूछताछ की। पुलिस को अलग-अलग जेल से गैंग संचालन से जुड़े अहम राज हाथ लगे हैं। ड्राइवर ललित का एक और बैंक खाता पुलिस की छानबीन में सामने आया है, कहा जा रहा है कि इस खाते में ही वह फिरौती की रकम मंगवाता था।विवेचनाधिकारी कोतवाल अरुण कुमार की अगुआई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में तीनों का पहले जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराया गया।
More Stories
अल्मोड़ा: युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा द्वारा बाबा गंगनाथ मंदिर में माघी खिचड़ी का किया गया आयोजन
बागेश्वर: जन समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित,17 समस्यायें हुई पंजीकृत
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (7 फ़रवरी, मंगलवार, फाल्गुन, कृष्ण, पक्ष, द्वितीय, वि. सं. 2079)