3,348 total views, 2 views today
एक बार फिर से मासूम बच्चों पर अपराध की दिल दहला देने वाली शर्मनाक वारदात सामने आयी है। देश के पूर्वी प्रदेश तेलंगाना के निर्मल जिले में तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
यह था मामला
जिले के पुलिस एससपी राम रेड्डी ने बताया कि चार अक्टूबर को जब नारायण नाम का आरोपी काम से लौटा तो उसने देखा कि नाबालिग अपने घर के सामने दो अन्य बच्चों के साथ खेल रही है। वह बच्ची को कमरे के अंदर ले गया और उससे छेड़छाड़ करने लगा, लेकिन लड़की के चिल्लाने और रोने की आवाज सुन कर बच्ची की माँ उसको बचाने के लिए दौड़ी। यह देख कर आरोपी भाग खड़ा हुआ।
मुकदमा दर्ज किया
घटना के बारे में पूछे जाने पर लड़की ने नारायण के बारे में सब कुछ बता दिया। और पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण के साथ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। उसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है और केस का फैसला आने तक आरोपी को पुलिस की हिरासत में रखने का आदेश मिला है।
More Stories
बागेश्वर: दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, दो लोग गंभीर रूप से घायल, बचाव में आए पुलिस कर्मी को भी लगी चोट
उत्तराखंड: दो पक्षों के बीच हुए पथराव के चलते पुलिस ने छह लोगों पर मुकदमा किया दर्ज
मां सिद्धिदात्री को समर्पित है नवरात्रि का नवां और आखिरी दिन , सभी देवतागण के तेज से उत्पन्न हुआ रूप है अत्यंत दिव्य