उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में जारी है बारिश व बर्फबारी, तापमान में आई गिरावट

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। ऐसे में मौसम भी लगातार अपनी करवट बदल रहा है।

बारिश का दौर जारी

मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम में आज सुबह से ही बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। जिससे तापमान में खासी गिरावट आ गई है। वहीं बारिश और बर्फबारी के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। श्रद्धालु बारिश में छाता लेकर दर्शन के लिए लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए। वहीं उत्तराखंड पुलिस ने केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने के बाद श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही कहा कि आपातकालीन सहायता के लिए 112 नंबर डायल करें, जिससे मदद समय पर मिल सके।