उत्तराखंड: पूर्व सैनिक के साथ हुई ठगी, खाते से उड़ाए 82 हजार रुपए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में लगातार साइबर का जाल बढ़ता जा रहा हैं। जो एक बड़ा चिंता का विषय है।

साइबर ठगों का बढ़ता जाल

इसी बीच देहरादून से खबर सामने आई है। यहां पूर्व सैनिक से साइबर ठगों ने 82 हजार रुपये ठग लिए। इंटरनेट बैंकिंग में मदद के झांसे में उनसे साइबर ठगी हुई। उन्होंने इसे लेकर साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत की थी। तब केस नहीं हुआ। हाल में पीएचक्यू में तहरीर दी। धोखाधड़ी को लेकर मदन मोहन नेगी निवासी संजय कॉलोनी, मोहिनी रोड की तहरीर पर डालनवाला थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।