पिथौरागढ़: नगरपालिका के अंतर्गत शिवालया वार्ड का डीएम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नगरपालिका के अंतर्गत शिवालया लाइन कॉलोनी में सीवर के ओवरफ्लो की शिकायतें मिल रही थी।

डीएम ने दिए यह निर्देश

जिसके बाद जिलाधिकारी रीना जोशी ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने शिवालया लाइन कॉलोनी के लोगों की समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी ने जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों को सीवर ओवरफ्लो होने पर कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कॉलोनी वासियों के साथ बैठक कर सीवर चैम्बर चौड़ीकरण व सीवर लाइन बिछाने से संबंधित कार्यों के दौरान आने वाली दिक्कतों की भी कालोनी के लोगों को जानकारी दी जाए।

समाधान के लिए धनराशि स्वीकृत हुई

प्रभारी अधिशासी अभियंता जल संस्थान सुरेश जोशी ने बताया कि शिवालय लाइन कॉलोनी में 18 परिवारों की प्राइवेट सीवर लाइन है जो जलसंस्थान के चैम्बर से जुड़ी है। प्राईवेट सीवर लाइन के चेंबर आकार में छोटे होने के कारण चौक हो जा रहे हैं । जिससे सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। इसके समाधान को जिला योजना 2023-24 के अंतर्गत रुपए 10 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है। जिससे चैम्बर चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। अधिशासी अभियंता पेयजल निगम आर एस धर्मशत्तू ने बताया कि नये टेंडर में शिवालया लाइन कालोनी में सीवर लाइन संबंधी अवशेष कार्य कराये जाएंगे।