चम्पावत से जुड़ी खबर सामने आई है। चम्पावत निवासी एक युवती को साइबर ठगों ने अपने झांसे में ले लिया। युवती को ठगों ने करीब 60 हजार जीतने का लालच देकर 97 हजार लूट लिए। युवती ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक चम्पावत की रहने वाली युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात उसने अपनी ई-मेल चेक की। बताया कि उसने इंस्टाग्राम में एक ऑनलाइन गेम जीतने की गारंटी के साथ एड देखा। जिस पर जानकारी के अभाव में क्लिक कर दिया। इसके बाद व्हाट्सेप पर मैसेज आया कि वह 59750 रुपये जीत चुकी हैं। लेकिन इस धनराशि को पाने के लिए उसे कुछ पैसे ट्रांसफर करने होंगे। बताया कि लालच में आकर उन्होंने ठगों के दिए क्यूआर कोड से कुछ पैसे भेज दिए। लेकिन ठगों ने पैसे अटक जाने की बात कहकर फिर मुझसे पैसे डलवा दिए। इस तरह से युवक ने 60 हजार पाने के चक्कर में 97 हजार गंवा दिए। जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ।
युवती की तहरीर पर की जा रही है कार्रवाई
कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि युवती की तहरीर साइबर सेल को रिपोर्ट भेजी है। जिस पर कार्रवाई की जा रही है।