April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: चौखुटिया में हुई आभूषण चोरी की गुत्थी को 15 घंटे में ही सुलझा कर पुलिस ने एक राजमिस्त्री को आभूषण एवं नगदी के साथ किया गिरफ्तार

दिनॉक- 28.11.2021 को श्री लाल सिंह भण्डारी पुत्र स्व0 श्री देव सिंह भण्डारी निवासी भन्हारगॉव पोस्ट हवालबाग, हाल निवासी- ग्राम धुधलिया बिष्ट चौखुटिया द्वारा थाना चौखुटिया में अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के ताले तोड़कर अलमारी से जेवरात व नगदी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना चौखुटिया में दिनांक 28.11.2021 को मु0अ0सं0-35/2021 धारा-457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट द्वारा तत्काल मामले का अनावरण एवं पूर्ण बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी।

आभूषण एवं नगदी सहित गिरफ्तार

क्षेत्राधिकारी रानीखेत श्री तपेश चंद के नेतृत्व गठित टीम द्वारा अज्ञात की ढूॅढ़ खोज व चोरी किये गये माल की बरामदगी हेतु सम्भावित स्थानों पर तलाश एवं सर्विलास की मदद से  दिनांक
29.11.2021 को सुब्रत विश्वास उम्र-26 वर्ष पुत्र गंगाधर विश्वास निवासी रतन फार्म नम्बर-02 शक्तिफार्म थाना सितारगंज जनपद ऊधमसिंहनगर, को सुरई खेत तिराहा थाना द्वाराहाट से चोरी किये आभूषण एवं नगदी सहित गिरफ्तार किया गया।

नगदी चोरी किया जाना कबूल किया

थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान सुब्रत विश्वास ने बताया कि वह चौखुटिया में राज मिस्त्री का कार्य करता है, शटरिंग के सामान का पैसा न दे पाने के कारण गहनों एवं नगदी चोरी किया जाना कबूल किया है, इसके अतिरिक्त पूर्व में माह मार्च में चौखुटिया के प्रदीप ट्रैडर्स दुकान के दरवाजे तोड़ कुछ नगदी एवं खाने-पीने का सामान चोरी किया जाना भी कबूल किया गया। जिस सम्बन्ध में चौखुटिया में अभियोग पंजीकृत किया गया था। अन्य थानों/जनपदों व राज्यों से उक्त अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा

पुलिस टीम द्वारा चोरी का 15 घण्टे में ही खुलासा एवं पूर्ण बरामदगी किये जाने पर टीम के उत्साहवर्धन हेतु एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम को एक हजार रूपये नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

बरामदगी

सोने के आभूषण 01 नाक की नथ, 01 मॉग टीका, 01 कान के झुमके, 01 कान के बुन्दे, 01 चॉदी के पायल, 01 जोड़ी बिछुवे  तथा 01 जोड़ी कान के आर्टिफीसियल झुमके। जिसकी कीमत   222000 रूपये (दो लाख, बाईस हजार रूपये) है ।

        
गिरफ्तारी टीम

-थानाध्यक्ष श्री दिनेश नाथ महंत, उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा,उ0नि0 सुनील सिंह धानिक, का0 विरेन्द्र राय
का0 अनुज त्यागी, का0 रोशन खेड़ा, का0 रजनीश वर्मा शामिल रहे ।