नैनीताल: उत्तराखंड में इंटरनेट बैंकिंग सुविधा देने वाला पहला सहकारी बैंक बना कूर्मांचल

नैनीताल: दि कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक लि. नैनीताल के प्रधान कार्यालय तल्लीताल में शनिवार को बैंक के अध्यक्ष विनय साह एवं सचिव अक्षय कुमार साह ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बैंक की प्रगति के संबंध में विचार रखे।

आरबीआई की ओर से इंटरनेट बैंकिंग सुविधा ग्राहकों को प्रदान करने की अनुमति दी गई

पत्रकार वार्ता में बताया गया कि रिजर्व बैंक की ओर से कुर्मांचल बैंक को लेन-देन युक्त इंटरनेट बैंकिंग सुविधा ग्राहकों को प्रदान करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। जिससे बैंक राज्य में लेन-देन युक्त इंटरनेट बैंकिंग सुविधा देने वाला पहला सहकारी बैंक बन गया है। बैंक की ओर से शीघ्र ही यह सुविधा समस्त ग्राहकों को उपलब्ध करा दी जाएगी। बैंक द्वारा पूर्व से ही इंटरनेट बैंकिंग व्यू ऑनली सुविधा प्रदत्त की जा रही है एवं ग्राहकों की सुविधा के लिए मोबाइल एप्लिकेशंस भी प्रदान किए गए हैं। जिनसे ग्राहक किसी भी स्थान पर किसी भी समय अपने खातों का विवरण पा सकता है।

बैंक समस्त उपयोगी डिजिटल सेवाएं प्रदान करने को है प्रतिबद्ध

इसके अलावा बैंक की ओर से बचत खातों में प्रतिमाह ब्याज दिया जा रहा है। जिसे बैंक के ग्राहकों ने सराहा है। बैंक के द्वारा क्यूआर कोड युक्त पेमेंट स्टेटमेंट की सुविधा भी दी जा रही है। बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए लेन-देन युक्त मोबाइल बैंकिंग की अनुमति प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है। बैंक की ओर से किओस्क मशीनों के द्वारा स्वचालित पासबुक प्रिंटिंग की त्वरित सुविधा भी शाखाओं में उपलब्ध करा दी गई है। जबकि एटीएम कार्ड सुविधा ग्राहकों को दी जा चुकी है। बैंक समस्त उपयोगी डिजिटल सेवाएं प्रदान करने को प्रतिबद्ध है।

2022 – 23 में बैंक का कुल व्यवसाय 3.609.95 करोड़ का रहा

चेयरमैन विनय साह ने कहा कि समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में बैंक का कुल व्यवसाय 3.609.95 करोड़ का रहा तथा बैंक अपने सकल एनपीए को 2.10 प्रतिशत तक सीमित करने में सफल रहा।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष विनय साह, सचिव अक्षय कुमार साह, अखिल साह, सुनील लोहानी, अर्जुन नेगी, पवन कुमार साह आदि उपस्थित रहे।