पूरे देश में जब 2021 में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने अपना कहर बरपाया, तो सभी राज्यों में हालात बहुत खराब हो गये थे। उत्तराखंड राज्य में भी कोरोना की रफ़्तार तेजी से बढ़ी, जिसमें जिलों से भी कोरोना रिकॉर्ड की खबरे आई। अब धीरे धीरे हालात ठीक हो रहे हैं और कोरोना की रफ़्तार भी कम हो रही है। वही अब अल्मोड़ा जिला कोरोनावायरस से मुक्त हो गया है।
अल्मोड़ा में शून्य हुई कोरोना मरीजों की संख्या-
अल्मोड़ा जिले में अब कोरोना के नये रिकॉर्ड नहीं है। यहां अंतिम पांच कोरोना मरीजों के एक साथ स्वस्थ होने के साथ ही जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या पूरी तरह शून्य हो गई है।